(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सराईकेला-खरसावां की ओर सराईकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत के पम्पडा गाँव मे विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों को विधिक कानूनी जानकरी एवं सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे मे बताया गया। बाल श्रम रोकथाम,गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, विधिक सहायता,असंगठित मजदूर निबंधन ,पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभ लेने के लिए कहा गया। पी एल वी सदस्यों ने कहा की लोक अदालत के माध्यम से सुलहनिय समझौता जैसे जमीनी विवाद, घरेलू हिंसा,बैंक लोन रेकॉवारी का समाधान डी एल एस ए के माध्यम से किया जाता है ।शिविर में पी एल वी बिट्टू प्रजापति, राधेश्याम महतो और संजीव महतो उपस्थित थे।
