जमशेदपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख पानी सोरेन नें आज अपना पदभार संभाला,वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने बुके देकर उनका कार्यालय मे स्वागत किया।
प्रमुख पानी सोरेन ने सबसे पहले सभी पंचायत समिति सदस्यों को धन्यवाद दिया और साथ हीं उन्होंने मिलजुल कर काम करने भरोसा दिया।
*रिपोर्ट…. बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*