बर्मामाइंस चुना भट्टा बजरंगबली मंदिर के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा में 7 दिन का पूजा हवन चला जिसमे आखरी दिन में भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें पूर्व सीएम रघुवर दास उपस्थित थे पूजा का सातवें दिन में पूजा करके समापन किया जिसमें भंडारा में भी शामिल हुए जिसमें संरक्षक श्री बर्मा कंसारी अध्यक्ष विजय कंसारी एवं राजेश वर्मा, बलराम कंसारी, कृष्णा कंसारी, उपाध्यक्ष दयाल कंसारी, मंगला कंसारी, सोहन कंसारी, रवि कंसारी, एवं मिथुन कंसारी वीर संकटमोचन अखाड़ा के सभी मेंबर उपस्थित थे।


