जमशेदपुर: एमजीएम के कैदी वार्ड से एक कैदी फरार, मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुटी।
एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती ठगी के मामले का आरोपी बंदी समीर अंसारी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। पहले उसने अपने गुठने में दर्द होने की शिकायत की और लंगड़ा कर चलते हुए एक पुलिस वाले के साथ इमरजेंसी की तरफ जा रहा था जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया।
उसे 30 जून 2022 को उसे घाटशिला जेल से जमशेदपुर के कैदी वार्ड में ट्रांसफर किया था जहां उसने अपने घुटने में दर्द की शिकायत की थी उसके बाद यहां इलाज रत था। शाम करीब 7 से 7.30 बजे के बीच जब उसे इमरजेंसी की तरफ ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उसने एक पुलिस वाले को धक्का देकर पैदल ही गेट की तरफ निकल कर फरार हो गया।
इधर घटना के संदर्भ में मौके पर जांच के लिए पहुंचे चौकी थाना के दरोगा परवेज़ आलम ने बताया कि उसे 30 जून को इलाज के लिए लाया गया था जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती था और उसी का फायदा उठाकर भाग भाग गया।