जमशेदपुर: कन्हैया सिंह की हत्या में उनकी सगी बेटी अर्पणा सिंह का नाम आ रहा सामने, जानिए पूरा मामला

Spread the love

आदित्यपुर हरिओम नगर के रहने वाले और पूर्व विधायक मलखान सिंह उर्फ अरविंद सिंह के साले चर्चित कन्हैया सिंह की हत्या का मामला पुलिस ने लगभग सुलझा लिया है. इस मामले के तह तक पहुंचने में भले ही पुलिस को कुछ समय जरुर लगा, लेकिन तह में चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. कन्हैया सिंह की हत्या में उनकी सगी बेटी अर्पणा सिंह ही साजिशकर्ता निकली है, जिसे पुलिस ने उसके पैतृक गांव बिहार के समस्तीपुर से पूछताछ के लिय लाया है. उसने अपने प्रेमी व कदमा निवासी राजवीर सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. यह अलग बात है कि पुलिस ने इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया है. पूरे मामले के तार जोड़े जा रहे हैं. तार व हत्या के प्रदर्श जोड़कर ही पुलिस इसे प्रेस के सामने लाना चाहती है. सूत्रों की माने तो पुलिस इस मामले का कभी भी खुलासा कर सकती है. वैसे पुलिस कन्हैया सिंह की हत्या में उनकी बेटी अपर्णा सिंह की संलिप्ता की सत्यता की जांच कर रही है. अगर उसकी संलिप्तता है, तो किस रुप में है. क्योंकि जब तक पुलिस इसका खुलासा नहीं कर देती, तब तक निश्चित रुप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. शूटर की बातों पर आंख मूंद कर भरोसा करना खतरे से खाली नहीं हो सकता.

मामले के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी की टीम ने हत्या में शामिल शूटर और साजिशकर्ता समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. इस पूरे मामले में जो चौंकाने वाली बात सामने वह है कि कन्हैया सिंह की हत्या की पूरी साजिश उनकी अपनी बेटी अर्पणा सिंह ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की. दरअसल कन्हैया सिंह के रहते वह अपने प्रेमी से शादी नहीं कर सकती थी. यह कतई संभव नहीं था. इसलिए उसने अपने पिता को ही रास्ते से हटाने की योजना बनायी. हत्या में शामिल मुख्य शूटर निखिल गुप्ता को एसआईटी की टीम ने बनारस से गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद वह भागकर बनारस चला गया था.

उसने पुलिस के समक्ष जो राज बताए हैं अगर वह सही पाये गये तो परिवार के कई लोगों से एसआईटी पूछताछ कर सकती है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बनारस से गिरफ्तार किया गया निखिल गुप्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या के साजिशकर्ता को कोलकाता में पकड़ा. पुलिस ने कन्हैया सिंह के पैतृक गांव समस्तीपुर के सिंघिया में छापेमारी कर श्राद्धकर्म के बीच से कन्हैया सिंह की बेटी अर्पणा सिंह को उठाया. सभी को कहीं गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस निखिल गुप्ता के बयान की सत्यता की जांच कर रही है. क्योंकि निखिल गुप्ता पुलिस को सब कुछ सही बता रहा है, यह कैसे मान लिया जाय. वह तो शूटर है, उसकी कोशिश होगी कि बयान कुछ ऐसा हो कि कन्हैया सिंह व उनका पूरा परिवार इसमें फंस जायेगा तो उसकी जान बच जायेगी. इसलिये उसके बयान की सत्याता की पुष्टि की जा रही है.

हत्याकांड से जुड़ी जो बाते सामने आयी है, उसके मुताविक कन्हैया सिंह की बेटी का प्रेमी राजवीर सिंह कदमा का रहने वाला है. वह अपर्णा के साथ पढ़ता था. इसी दौरान दोनों का परिचय हुआ और दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों ने मन ही मन शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन कन्हैया सिंह के रहते इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता था. इसलिये अर्पणा ने प्रेमी से कहकर पिता की हत्या करवा दी. खैर मामला जो भी है, जांच चल रही है. सच्चाई सामने आयेगी, तभी कुछ निश्चित रुप से कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *