खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाताहातु का स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत पर प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। भवन निर्माण में घटिया किस्म का संवेदक द्वारा काला ईटा लगाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है। वही प्रखंड प्रमुख ने भवन निर्माण में अनियमितता को देखते हुए निर्माण कार्य भी रोक दिया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही कहा कि जब तक उक्त गांव में ग्राम सभा नहीं होगी तब तक स्कूल भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी भवन में स्कूली बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर अतिरिक्त दो कमरे का यहां भवन निर्माण किया जा रहा है। लेकिन भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। इसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ सकता है। मालूम रहे कि उक्त भवन का निर्माण भवन निर्माण विभाग पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की ओर से किया जा रहा है। मौके पर रूईडीह पंचायत के मुखिया मालती तियू,रेंगों पुरती,ग्राम मुंडा तुराम लेयांगीं,नरेश पुरती, जयसिंह लेयांगी,संदीप लेयांगी, सिदेश्वर लेयांगी,नन्दी लेयांगी,परेश लेयांगी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।