जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 121 वीं जयंती है. इसको लेकर देश भर में भाजपाई उनकी जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके सपनों का भारत निर्माण करने का संकल्प ले रहे हैं. जमशेदपुर भाजपा कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, बबुआ सिंह, जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू, देवेन्द्र सिंह आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर मौजूद सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक हो चुका है. डॉक्टर मुखर्जी ने अंत्योदय का सपना देखा था आज वह भी साकार हो रहा है. भाजपा का एक- एक कार्यकर्ता अपने संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने में तन मन से जुटा हुआ है.