आज बिपत्तारिणी पूजा है. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीय या पंचमी तिथि को मां बिपत्तारिणी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां बिपत्तारिणी की पूजा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जमशेदपुर एवं आसपास के इलाकों में भी शनिवार को मां बिपत्तारिणी की पूजा बड़े धूमधाम से की जा रही है. मां बिपत्तारिणी को दुर्गा का ही एक रूप माना जाता है. इस मौके पर महिलाएं पूरे विधि विधान से मां बिपत्तारिणी की पूजा करती है और सुख समृद्धि की कामना करती है. बीते 2 साल से कोरोना के कारण बिपत्तारिणी पूजा सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही थी. इस साल कोरोना का प्रभाव थमते ही धूमधाम से मां बिपत्तारिणी की पूजा की जा रही है.