अटल क्लीनिंग पार्टी चौक से बिना चौक तक मांगो क्षेत्र की सैया के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें अन्य मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूकता एवं एनीमिया से होने वाले खून की कमी एवं उसके बचाव के बारे में जागरूक किया गया

Spread the love

अटल क्लीनिंग पार्टी चौक से बिना चौक तक मांगो क्षेत्र की सैया के द्वारा रैली निकाली गई जिसमें अन्य मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूकता एवं एनीमिया से होने वाले खून की कमी एवं उसके बचाव के बारे में जागरूक किया गया एवम शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बालीगुमा , लायंस क्लब एवम ओरल में मानगो शहरी क्षेत्र के 47 आंगनवाड़ी सहियाओं ने अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आंगनवाड़ी क्षेत्र में आयरन फोलिक एसिड का सिरप और टैबलेट लाभार्थियों एवम बच्चों को दिया जिसमे 6 माह से 59 वर्ष के बच्चे को 1एम एल आई०एफ०ए सिरप बच्चे 5-9 वर्ष के हैं उन्हें 1 आई. एफ. ए आयरन की गुलाबी गोली सप्ताह में एक बार खिलाना है एवम 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोर एवम किशोरियों को आई. एफ.ए आयरन की नीली गोली सप्ताह में एक बार खिलाना है, जिससे हमारे जिले के सभी बच्चे अनीमिया से बच सके, ज्ञात हो कि कोविड – 19 के कारण स्कूल बंद होने की वजह से स्कूलों में आयरन का टैबलेट नही दिया जा रहा था किंतु आज1 जुलाई से नियमित रूप से स्कूलों में एवम आंगनवाड़ी केंद्रों पर एवम सहिया के द्वारा 6 माह से 59 माह के बच्चे को आयरन का सिरप 1एम एल सप्ताह में दो बार, 5 से 9 वर्ष के स्कूल नही जाने वाले बच्चे को सप्ताह में एक आयरन की गुलाबी गोली, 10से 19 वर्ष के स्कूल नही जाने वाले बच्चे को आयरन कि नीली गोली एवम गर्भवती और धात्री महिलाओं को प्रतिदिन 1गोली जो अनीमिया से पीड़ित नहीं है उनको और जो अनीमिया से पीड़ित है उनको 2 गोली प्रतिदिन लाल रंग कि और प्रजनन आयुवर्ग के 20 से 49 वर्ष के लाभार्थियों को सप्ताह में एक दिन लाल रंग की आयरन फोलिक एसिड का टैबलेट सहिया के द्वारा समुदायों में वितरित किया जाना है।
ध्यान रखने वाली बाते:
1. दूध या दूध से बने पदार्थों चाय, काफी, या कैल्शियम की दवा के साथ आयरन का टैबलेट नही खाना है, ये अवशोषित होनेवाले आयरन की मात्रा को।काम कर सकते है।
2. मल काला हो सकता है, यह सामान्य घटना है। कुछ लोग मितली, उल्टी, और पेट में दर्द जैसी हल्की असुविधा का अनुभव कर सकते है जो थोड़ा आराम करने से या ओ.आर. एस/नमक चीनी घोल पीने पर स्वतः ही ठीक हो जाता है।इस अवसर पर डॉक्टर स्मिता, डॉक्टर सुषमा रानी, डॉक्टर मनोज कुमार,डॉक्टर भारत भूषण ,शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल शहरी क्षेत्र के बीटीटी हिमांशु शेखर, प्याली महतो, प्रभा सोरेन एएनएम एवम सभी सहिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *