कपाली: बिना नक्शा पास कराए बनी इमारतों पर कार्रवाई करने पहुंची नगर परिषद की टीम के साथ हंगामा

Spread the love

जमशेदपुर : कपाली में बिना नक्शा पास कराए बनी इमारतों पर कार्रवाई करने के लिए नगर परिषद की टीम सोमवार को पहुंची . कई दुकानों में नोटिस चिपकाया गया और कई मकान मालिक को भी नोटिस दिया गया . इसके बाद वहां हंगामा हो गया . इलाके के लोग एकजुट हो गए और नगर परिषद के कर्मचारियों से जमकर बवाल हुआ . घटना की जानकारी होते ही कपाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया . इलाके के लोगों का कहना है कि अभी तक वह लोग आराम से मकान बना रहे थे . जब से नगर परिषद का कार्यालय बना है .

कोई मकान नहीं बना पा रहा है . अजय पासवान ने बताया कि उनके एक पड़ोसी नक्शा पास कराने नगर निगम गए थे . उनका वहां के एक दलाल ने 2 लाख रुपए भी ले लिया और कहा कि जाकर बिना नक्शा के मकान बनाइए . जब उन्होंने मकान बना लिया तो जेसीबी लाकर नगर परिषद ने तोड़ दिया . अजय पासवान ने बताया कि उनकी भी दुकान बनी है . नगर परिषद इसे तोड़ने की बात कह रहा है . उनका कहना है कि नगर परिषद ने उनकी दुकान सील कर दी है . अजय पासवान का कहना है कि वे गरीब लोग हैं . अनुसूचित जाति से आते हैं . इसीलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है . बड़े – बड़े लोगों के मकान तीन मंजिला बने हुए हैं . यह मकान बिना नक्शा पास कराए ही बनाए गए हैं . अजय पासवान का कहना है कि उन्होंने वर्तमान सरकार बनवाई , वोट दिया लेकिन , सरकार उनकी नहीं सुन रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *