जमशेदपुर: साकची पलंग मार्केट में लगने वाले बाजार में आगामी 10 जुलाई को बकरीद के त्योहार को लेकर रौनक बढ़ गयी है। बाजार में खासी बिकना शुरू हो गए है। इस बार खस्सी (बकरा) के बाजार पर महंगाई का साफ असर दिख रहा है। बकरीद को लेकर 10 से 60 हजार तक के खस्सी मिल रहे है। वहीं इतने महंगाई के बाद भी लोग खस्सी खरीदकर अपने घर ले जा रहे है।