झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री झारखंड आंदोलनकारी एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वर्गीय सुधीर महतो जी के 66 वा जन्म जयंती के उपलक्ष में कदमा उलियान के शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में स्थित स्वर्गीय सुधीर महतो जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया,
उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कहा सुधीर महतो जी सभी धर्म सभी जाति को लेकर चलने वाले व्यक्ति थे एक मृदुभाषी एवं समाज के प्रति हमेशा तत्पर रहने के कारण उनसे काफी लोग लगाव रखते थे आज स्वर्गीय सुधीर महतो जी का इतना जल्दी हमारे बीच से चले जाना सही में समाज के साथ-साथ सभी वर्गों को और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भी काफी नुकसान हुआ
आज के श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से स्वर्गीय सुधीर महतो जी की धर्म पत्नी सह इचागढ़ विधायक सविता महतो,झामुमो केंद्रीय नेता मोहन कर्मकार, सुमन महतो, प्रमोद लाल,महावीर मुर्मू, लालटु महतो, बलदेव भुइयां,गोपाल महतो, सागेन पूर्ति, श्यामापदो महतो,बहादुर किश्कू ,मिर्जा हांसदा, विक्टर सोरेन, दलगोविंद लोहरा, नंदू पाजी, फत्तेचंद टू डू, गुरमीत सिंह गिल,अंकित सिंह, शिव शंकर महतो, चंदन महतो, रॉकी सिंह, कमलजीत कौर गिल, झरना पाल ,सविता देवी , प्रदीप सिंह, राज लकड़ा, श्यामल सरकार, प्रीतम हेंब्रम, फराज खान, अभय पांडे, डी राकेश राव, सूरज सिंह, रोहित लोहरा, सुनील गुप्ता, इंदरपाल सिंह ,कृपाल सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, गोविंदा चालक, पिंटू लाल, बाबू कालिंदी के साथ-साथ झामुमो के कई कार्यकर्ता एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि दिए।