जमशेदपुर: आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड में टाइगर मोबाइल के जवानों पर नशेड़ियो ने किया हमला। घटना के संबंध में बताया गया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 20 में कुछ युवकों द्वारा नशे का सामान बेचा जा रहा था जिसकी गुप्त सूचना टाइगर मोबाइल के जवानों को मिली थी। टाइगर मोबाइल के जवानों ने जब युवकों की तलाशी ली तो नशे का सामान बरामद हो गया लेकिन युवकों द्वारा टाइगर मोबाइल पर जवानों पर हमला कर दिया। युवकों द्वारा टाइगर मोबाइल के जवानों को दांत काट वहां से फरार होने का प्रयास किया गया। एक युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि अन्य भागने में सफल रहे। मुख्य आरोपी का नाम अफसर बताया जा रहा है और वह आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 20 का निवासी है।