जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 128/ 22 दिनांक 6/6/22 के आप्राथमिकी अभियुक्त पवन कुमार यादव पिता शंकर लाल यादव पता लाइन नंबर 3 का कसीडीह नियर काली मंदिर थाना साकची जिला पूर्वी सिंहभूम को चोरी के वाहन संख्या jh05cj4582 के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एवं इसी कांड में हीरो डेस्टिनी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर CG11AV8272 को भी बरामद किया गया।