मानगो: मानगो के छोटा पुल में अनियंत्रित टाटा नैनो कार ने स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों के इलाज के लिए भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया टाटा नैनो तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आ रही थी उसी दौरान स्कूटी से आमने सामने टकरा गई जिससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर और घायल हो गए। आपको बता दे टाटा नैनो कार का नंबर JH05 AV 1560 है और स्कूटी का नंबर JH05 BG 4341 है।


