माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के निर्देश एवं उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के मार्गदर्शन मे सरायकेला खरसावां जिले के सभी नौ प्रखंडो मे किसान क्रेडिट कार्ड वितरण मेगा कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप के माध्यम से जिले के लगभग 12000 ऐसे किसान लाभुक जिन्हे KCC का लाभ नहीं मिल रहा था या लाभुक का आवेदन किसी कारण से लंबित था को KCC का लाभ दिया गया। बताते चले कई आज के इस आयोजित KCC वितरण मेगा कैंप मे उपायुक्त के निदेशानुसार जिले के वरीय पदाधिकारीगण सभी प्रखंडो मे आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
*उपायुक्त एवं जिला परिषद अध्यक्ष सरायकेला प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित*
बताते चले की सराय किला सदर प्रखंड में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण मेगा कैंप में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा एवं विधायक प्रतिनिधिगण समेत नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके पश्चात केसीसी ऋण वितरण कैंप के संबंध में मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने मंतव्य रखें। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए KCC वितरण मेगा कैंप के आयोजन के उदेश्य, KCC के लाभ एवं इसके प्रक्रिया के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए दर्जनों योग्य लाभुकों के बिच KCC स्वस्कृति पत्र का वितरण किया। उन्होंने कार्यक्रम मे लाभान्वित होने वाले लाभुकों से अपने आस पास के किसान भाइयों बहनो को भी KCC के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करते हुए प्रेरित करने का अपील किया। उपायुक्त ने कहा आज सभी प्रखंडो मे आयोजित KCC वितरण कैंप के माध्यम से जिला भर मे लगभग 12100 कृषकों को केसीसी से जोड़ा जा रहा है। वही नई आवेदन भी लिए जा रहे है ताकि शत प्रतिशत योग्य कृषिको को केसीसी का लाभ दिया जा सके। कार्यक्रम के अंत मे उपायुक्त ने जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य मंचाशीन अतिथियों के साथ उक्त मेगा कैंप मे लगाए गए विभिन्नन बैंको के स्टाल का निरिक्षण किया इस दौरान की लाभुकों से वार्ता किया, स्टाल पर बैंक कर्मियों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत किसान भाइयों बहनो को KCC से अच्छादित करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा स्टाल पर या शाखा मे आ रहे योग्य किसान लाभुकों का सहयोग करे ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी के सोच को आगे बढ़ाते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को KCC का लाभ दिया जा सके।
*इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम मे रही उपस्थित*
बताते चले की चंडील अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडो मे आयोजित KCC वितरण मेगा कैंप मे इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो एवं अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा उपस्थित रहे वही उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई राजनगर प्रखंड, ITDA निदेशक कुचाई प्रखंड, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार गम्हरिया प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार खरसावां प्रखंड, जिला कोसागर पदाधिकारी श्री प्रमोद झा सरायकेला प्रखंड एवं अन्य प्रखंडो मे वरीय पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही। जँहा मेगा कैंप मे उपस्थित लाभुकों को KCC के सम्बन्ध मे जानकारिया साझा करते हुए प्रेरित किया गया साथ ही योग्य लाभुकों के बिच KCC के स्वस्कृति पत्र का वितरण किया गया।
*==================================
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-790311340