विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम सरायकेला मे एथलीट दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को दौरान आयोजित ऐथलीट दौड़ मे बच्चो ने सरायकेला बजार संजय चौक, ग्राज चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम तक दौड़ लगाया।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए विश्व ओलंपिक दिवस की बधाई दी उन्होंने कहा इस कार्यक्रम मे जिले के सभी अथलिस्ट बच्चे/युवाओ एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए, इस दौरान सभी लोगो मे अथलिस्ट के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है जो काफी सराहनीय है और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इस सद्भावना दिवस के माध्यम से लोगों में एक सही मार्गदर्शन बने ताकि इसके प्रति लोगों में उत्साह बना रहे। मौक़े पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव मो0 दिलदार, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित खंडेवाल, सचिव सिकंदर महतो, कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र कालिंदी, कराटे एसोसिएशन के सचिव विशाल कुमार सोय सहित कई खिलाडी उपास्थित थे।
*===================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340