गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक डॉ नागेंद्र सिंह ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने मा के याद मे तीन महीनों मे 414 छोटे बड़े ऑपरेशन कर रहें हैँ, जिसमे बीते दो माह मे 214 छोटे बड़े ऑपरेशन कर चुके हैँ, जिसमे पथरी के ऑपरेशन सबसे ज्यादा हुए और इसमें पांच वर्ष का मरीज भी शामिल था, वहीँ यहाँ बबासीर के मरीजों का भी सफल ऑपरेशन किया गया, इस मौके पर मंगलवार को अस्पताल मे सफल ऑपरेशन होने वाले मरीजों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ जिले की उपायुक्त भी मौजूद रही, यहाँ सभी को शाल ओढ़कार सम्मानित किया गया, साथ ही सभी के स्वस्थ रहने की कामना भी सभी ने की.