जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर के मौसम का मिजाज शुक्रवार दिन के दूसरे पहर में बदल गया जब आकाश में बादल छाने के बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी। इस दौरान तेज बारिश का दौर देर तक चला। लगभग 4 दिन से हर रोज़ शाम को बारिश हो रही है। आज भी दोपहर के बाद मौसम सुहाना रहा, इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। वैसे भी मौसम के मिजाज ने बता दिया है कि अब बारिश का मौसम आ चुका है।