आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है इस मौके पर देशभर में योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश दिया जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर के एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में पतंजलि योग समिति झारखंड इकाई की ओर से योग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की, और योग किया. उन्होंने समस्त देशवासियों के साथ झारखंड वासियों को भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से समस्त रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. योग प्रकृति का मानव के साथ सामंजस्य स्थापित करने का ऐप बेहतर विकल्प है. आज दुनिया के 193 देशों में योग के माध्यम से निरोग रहने के सिद्धांत पर चल रहे हैं. इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु स्वामी रामदेव का की अहम भूमिका है. आज ही के दिन पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव लाया था, जिसके कारण आज दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. वही स्वामी रामदेव ने योग को दुनिया के कोने कोने में फैलाने का काम किया. उन्होंने दोनों के प्रति आभार जताया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और कहा प्रशासन स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित नहीं करना कहीं ना कहीं इसकी महत्ता को कम करने का प्रयास है.