जमशेदपुर: बीते रात मानगो थाना के कुछ दूरी पर सड़क पार करने के दौरान डाला टेंपो के टक्कर से बुरी तरह घायल हुए बगांशाही निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद नसीम की आज टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। टेंपो चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और टेंपो को मानगो थाना में जब्त कर लिया गया है। आज मामले को लेकर परिजन मानगो थाना पहुंचे जहां उनके द्वारा बताया गया की टेंपो मालिक से अभी तक बात नहीं हो पाई है। टीएमएच अस्पताल में लगभग 60 हजार रुपए का बिल बना है जिसे जमा करने की बाद ही शव सौंपा जाएगा।