जमशेदपुर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा इसकी तैयारी को लेकर शहर के सभी स्कूलों एवं योग संस्थाओं में योगाभ्यास जोर- शोर से शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में मानगो संकोसाई स्थित जेपी स्कूल में पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले आठवें विश्व योग दिवस पर इस विद्यालय के करीब 300 छात्र एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसकी जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के अर्जुन शर्मा ने बताया कि योग के माध्यम से शरीर को निरोग रखा जा सकता है. उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस को ऐतिहासिक बनाना है, इसकी तैयारियों को लेकर बच्चों को योगाभ्यास कराया जा रहा है. जिसमें करीब 500 बच्चों ने शिरकत की है, इनमें से 300 बच्चों का चयन किया जाना है.