चांडिल: चांडिल थाना छेत्र स्थित चिलगु में 10 वर्षीय बचे की पेड़ से नीचे गिरने के कारण टूटी हाथ, इलाज के लिए लाया गया एमजीएम।
इस संबंध मैं जानकारी देते हुए घायल बच्चे रवि कर्मकार के परिजन कार्तिक कर्मकार ने बताया कि रवि कुसुम पेड़ के ऊपर फूल तोड़ने के लिए चढ़ा था उसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने के कारण उसके हाथ एक ही हाथ में दो जगह फ्रैक्चर आई है। बच्चे को इलाज के लिए तुरंत एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।