और बताया है कि वर्तमान में जुगसलाई की बिजली कई कई घंटों तक बंद रहती है रात को लोग अच्छी तरह से सो भी नहीं पाते हैं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है पानी की भी समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे जनता में आक्रोश है प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल जुगसलाई के लोगों को बिजली समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है इसके अलावा सफीगंज मोहल्ला की जर्जर तारों को बदलने की मांग भी की गई है इस पर महाप्रबंधक परितोष कुमार ने जुगसलाई के लोगों को बिजली समस्या से जल्द ही राहत देने का आश्वासन दिया है इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा अजय कुमार पांडे देव कृष्ण दुबे ज्योति कुमार मिश्रा रंजीत सिंह संजय कुमार सिंह पवन सिंह नितेश सिंह गुरजिंदर सिंह पिंटू आरके ठाकुर आदि कई लोग शामिल थे