गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मरिचो पंचायत के युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो जी की धर्मपत्नी बेहराडीह वार्ड नंबर 7 प्रत्याशी श्रीमती अंजू कुमारी अपने पुरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है । पंचायत के बेहराडीह भोलमारा डिग्री मधुपुर के मतदाताओं को इस बार की चुनाव में भ्रष्टाचार दलाली पर चोट और गांव की सर्वांगीण विकास के लिए मतदान को लेकर खूब प्रचार प्रसार कर रही है । बेहराडीह भोलमारा डिग्री मधुपुर आदि गांवों के मतदाताओं की तरफ से बहुत ही अच्छा रुझान और पूर्ण समर्थन देखने को मिल रहा है वहीं आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से लगातार युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा मरिचो पंचायत के ख़ास करके भोलमारा बेहराडीह डिग्री मधुपुर आदि कई गांवों में गरीबों का त्वरित मदद करना, गांव की पेयजल चापाकल पानी की जन-समस्याओं का समाधान त्वरित करना, गांव में बिजली लाना, किसानों के बीच निशुल्क बीज वितरण करना,कंबल वितरण करना,पेंशन आदि चालू करवाना गांव में ट्रांसफार्मर लगवाना जैसे शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों सेवा कार्य करने में प्रसिद्ध है