जमशेदपुर के कमलपुर थाना क्षेत्र के महालीपडा में एक व्यक्ति को पेट मे नोखिले गहरी चोट होने पर परिजनों ने उसे एमजीएम में भर्ती कराया है जहा व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है, मामला संदिग्ध होने की बात सामने आ रही है जिससे घायल का कहना है कि वो खुद अपने पेट मे चाकू गुस्सा में मार लिया है जबकि परिजनों का कहना है कि घर बनाने के दौरान घर का भाड़ा बांध रहा था और जमीन पर गिर गया जिससे उसे जमीन पर रखा कोई लोहे का रॉड गड गया है,पर स्पष्ट पाता नही चल पाया है कि व्यक्ति को चोट लगी कैसे ,पुलिस भी नही पहुंची है कि पता किया जा सके,ऐसा लग रहा है जैसे परिजन कुछ छुपा रहे है,मामला कमलपुर थाना क्षेत्र की है,