खरसावां के झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने मारपीट के आरोप को गलत बताया. बड़ाबम्बो स्थित झामुमो कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद रात में कार्यकर्ताओं के साथ घूम रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों के साथ उलझ पड़े और तीखी नोकझोंक हुई. विधायक ने कहा कि इस घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ भाजपाइयों का झगड़ा हुआ. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मेरी लोकप्रियता से भाजपाई घबरा कर मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.