जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल
चांडिल। नवर्निवाचित चांडिल भाग 5 से जिला पार्षद पिंकी लायेक ने सोमवार को चांडिल में एतिहासिक विजय जुलूस निकाली। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की तथा होली संग दिपावली मनाया। पिंकी लायक ने चांडिल गोलचक्कर स्थित वीर स्वतंत्रता सेनानी सिदु-कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विजय जुलूस निकाली। विजय जुलूस में शामिल पिंकी लायेक को ग्रामीणों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। विजय जुलूस पुरे चांडिल नगर का भ्रमण किया। पिंकी लायेक ने बुर्जूगों से आशिर्वाद लिया तथा बेहतर कार्य में उनका सहयोग मांगा। विजय जुलूस को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिला पार्षद ने कहा की लोगों की समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा की जनता के भरोसे पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी। इस मौके पर चांडिल के पूर्व जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक, पप्पू वर्मा, राकेश वर्मा, सीएम के मामा गुरचरण किस्कू, नीमडीह के पूर्व जिला पार्षद अनिता पारित, दिलीप महतो, पंसस रजिया सुल्ताना, राहुल वर्मा, शंकर लायक, मिलन तंतुबाई सहित कई लोग उपस्थित थे।