JAMSHEDPUR: जुस्को की दादा गिरी, बिष्टुपुर के कई इलाके में आज जुस्को के लोगो ने पेड़ काटने के नाम पर केबल ऑपरेटर लोगो का केबल काट दिया है, छोटे छोटे ऑपरेटर का कहना है कि जुस्को बिना किसी सूचना के इस तरह का काम कर रही है,अगर पहले बता देती तो हम लोग तार हटा देते इस तरह का काम करने से हम लोगो को काफी नुकसान होता है ,आज जमशेदपुर का आधा इलका जिसमे gtpl का लाइन है वो पूरी तरह से परेसान है कि उनका टी वी नही चल रहा है,लोग काफी परेशान है करीबन 2 लाख लोग आज न्यूज़ से लेकर हर मनोरंजन कार्यक्रम को नही देख पा रहे है।