तुमुंग पंचायत की मुखिया प्रत्याशी श्रीमती सुशीला सोरेन ने अपने पंचायत क्षेत्र भुइंयानाचना गांव में जनसंपर्क किया,वहीं लोगों से अपने पक्ष में बल्लेबाज छाप तीन नंबर बटन दबा कर भारी से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ,वहीं उन्होंने कहा मैंने पांच साल इस पंचायत में मुखिया के रूप में सेवा दी हूं, मेरे कार्यकाल में मैने गांव गांव में पक्की सड़क, पेयजल की व्यवस्था तथा कई जनकल्याण कारी योजनाओं को जनजन तक पहुँचाने का कार्य किया है,वहीं उन्होंने जनता के समक्ष वादा करते हुए कहा यदि इस बार जनता मुझे विजयी बनाती है तो मैं सबसे पहले घर घर तक पानी सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करूँगी,और जो भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए है उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने में हर सम्भव प्रयासरत रहूंगी।