सरायकेला :- आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला निवासी गीता मछुआ नामक युवती के साथ आदित्यपुर चुना भट्टा के रहने वाले संपत यादव ने शादी का झांसा देकर डेढ़ वर्ष से उस लड़की के साथ यौन शोषण किया जब युवती ने संपत यादव से शादी की बात कही तो संपत यादव ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया इसको लेकर यूवती ने आदित्यपुर थाना में शिकायत करने गई तो आदित्यपुर थाना द्वारा 9 दिनों से टालमटोल करते हुए केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस बीच में इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया पत्रकार एवं आरोपी के भाई अनिल यादव द्वारा युवती के घर पर जाकर जबरदस्ती सादा कागज पर यूपी से जबरन हस्ताक्षर करवा लिया गया और उस कागज में युवक के भाई ने अपने अनुसार कागज में कंप्रोमाइज लेटर तैयार कर लिया और यूवती को भनक भी नहीं लगने दिया, बाद में युवती को पता चला की कंप्रोमाइज हो चुका है अब यूवती न्याय के लिए न्यायालय में कैस करने की बात कह रही है , वही इस विषय पर बीजेपी नेत्री दुर्गादास ने कहा की यूवती को पढ़ने लिखने नहीं आता है यह एक षड्यंत्र की तरह कंप्रोमाइज किया गया! मैं हर संभव प्रयास करूंगी कि युवती को न्याय दिलाने का, जरूरत पड़े तो मैं कोर्ट में जाकर केस करवाऊंगी।