राजनगर भाग 17 जिला परिषद उमीदवार श्रीमती संगीता महतो ने बड़ा सिजुलता ,एवं एदल पंचायतों में दर्जनों गांव में किया तूफानी दौरा, वहीं डोर टू डोर समपर्क कर जनता से अपने पक्ष में बक्सा (पेटी)छाप में वोट मांगा,और भारी मतों से विजय बनाने की अपील की, वहीं उन्होंने बताया कि जहां भी जनसम्पर्क किया जा रहा है वहां मुझे लोंगो का अच्छा समर्थन मिल रहा है।जामबनी में जिला परिषद उमीदवार संगीता महतो ग्रामीण महिलाओं के साथ मिल कर अपने विचारों को साझा किया,उन्होंने महिला शसक्तीकरण और ग्रामीण विकास जैसे सड़क,पानी,बिजली तथा मूलभूत सुविधा गांव गांव तक पहुचाने का आश्वासन दिया,और कहा एक बार मौका दे तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।