जुमाल गांव में आंधी ने मचाई तबाही बसंती मुर्मू के खपरैल मकान में गिरा पेड़,मदद की लगाई गुहार

Spread the love

राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत जुमाल गांव के अखड़ा टोला में गरीब असहाय महिला बंसती मुर्मू पर बरसा आंधी का कहर । रविवार की संध्या आई तेज आंधी से बसंती मुर्मू के घर के बाहर लगे करम पेड़ की डाली का एक बड़ा हिस्सा मकान के छत में गिर गया।जिससे उसका खपरैल माकन का छत पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।बता दें कि बसंती मुर्मू के पति का देहांत तीन वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में हो गया था।जिसके बाद वह बेसहारा हो गई,दो छोटे बच्चे है।किसी प्रकार मजदूरी कर अपने और अपने बच्चों का पालन पोषण करती है।वहीं मकान का छत छतिग्रस्त होने से काफी चिंतित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *