—– घटना की सूचना मिलने के बाद तीनों मृतकों के घर में छाया मातम, पूरे सरायकेला में शोक की लहर
(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है जहां सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है बता दें कि बीते दिन सोमवार देर रात को सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर कुलीं स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर जोरदार से टकरा गई जिसमें बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि तीनों ही युवक चाईबासा टोल टैक्स के पास स्थित होटल से खाना खाकर सोमवार देर रात को सरायकेला वापस अपने घर लौट रहे थे कि इसी दौरान कुली पेट्रोल पंप के पास बाइक का संतुलन खो जाने से बाइक सीधे जाकर पेड़ से टकरा गई जिसमें बृजेश राणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिंकू कारजी व दुलाल मोदक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका भी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है। वही इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के घरों में मातम सा छा गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि इस घटना से पूरे सरायकेला में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।