राजनगर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है।प्रत्याशीयों को चुनाव निशान मिलने के बाद सभी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क कर रहे है।इसी दौरान राजनगर भाग 17 से जिला परिषद उमीदवार श्रीमती गायत्री मंडल ने भी चुनाव प्रचार और जनसंपर्क की शुरुआत हेंसल से की।जहाँ माँ जगद्धात्री के चरणों मे माथा टेक कर आशीर्वाद ली।और एदल,बड़ा सिजुलता एवं तुमुंग पंचायत में जनसम्पर्क किया।विशेष कर महिलाओं से मिली,वहीं जनसमस्याओं को सुनने के पश्चात सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया,वहीं उन्होंने अपने पक्ष में चुनाव निशान (टेम्पू छाप)पर वोट की अपील की।उन्होंने कहा जनता का आशीर्वाद रहा तो सबसे शिक्षा के स्तर बढ़ावा एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दूंगी,साथ ही पानी,बिजली, सड़क,स्वास्थ्य सुविधा जनजन तक पहुचाने का कार्य करूंगी।वहीं इस चुनावी जनसंपर्क अभियान में उनके साथ शिक्षक रामेश्वर मंडल,बलदेव मंडल, राजकपूर प्रधान,भीमशेन मंडल, रामप्रसाद महतो,अनिता महतो,सुनीता बिरुली,गौरा सतपति, शयामल पटनायक, अरुण बारीक,बालक महाकुड़, अंजन महाकुड़,स्यामपद प्रधान, भरत महाकुड़, गोलक प्रधान,शकंर महतो समेत उनके कई समर्थक मौजूद थे।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*