ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस को एक और सफलता, 32.5 ग्राम ब्रॉउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Spread the love


आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ एक और सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने 32.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों का नाम सादिक अंसारी, जाकिर हुसैन उर्फ ढांचा और सद्दाम हुसैन बताया जा रहा है. इनमें से सादिक अंसारी और सद्दाम हुसैन पूर्व में भी ब्राउन शुगर के कारोबार में जेल जा चुका है. पुलिस ने सादिक अंसारी के पास से 2600 रुपए नगद, स्कूटी संख्या JH05 BN- 1100, एप्पल कंपनी का मोबाइल व अन्य कागजात जप्त किया है.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के समीप एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान कदमा टोल से आदित्यपुर की ओर आ रहे एक स्कूटी सवार को चेकिंग हेतु रोका गया, जिसने अपना नाम सादिक अंसारी बताया. जिसकी तलाशी लेने पर उसके बटुआ से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सादिक अंसारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने तथा अपने अन्य सहयोगियों के साथ ब्राउन शुगर रखने एवं बेचने के अपराध को स्वीकार किया तथा उसकी निशानदेही पर अभियुक्त साकिर हुसैन उर्फ ढांचा के पास से 11 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया. साकिर उर्फ ढांचा की निशानदेही पर सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया, तथा उसके पास से 11.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सादिक अंसारी मुख्य सप्लायर से माल खरीद कर ढांचा और सद्दाम हुसैन के माध्यम से मुस्लिम बस्ती में बेचा जाता था. उन्होंने इसे बड़ी सफलता बताया.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *