Rajnagar news : राजनगर प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय चुनाव की स्क्रूटिनी के बाद आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु शनिवार को बैठक आहूत की गई थी,जहाँ सभी स्वीकृत मुखिया एवं वार्ड प्रत्याशी उपस्थित हुए, वहीं बैठक के बाद केन्दमुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शांखो मुर्मू ने पत्रकारों को बताया कि पंचायत चुनाव लड़ने का मेरा मुख्य उद्देश्य है अपने पंचायत के सभी गांव का सर्वांगीण विकास, मूल भूत सुविधाओं के साथ साथ गांव में अच्छी शिक्षा की ज्योत जलाना,पूरे पंचायत के प्रत्येक गांव को शिक्षित गांव बनाना,गाँव के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा लक्ष्य है,यदि गांव की सरकार में पंचायत वासी मुझे अपना आशिर्वाद दे और इस पंचायत से मुझे जिताये तो मैं समाजहित में ततपरता के साथ कार्य करूँगा।और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार केन्दमुंडी पंचायत की जनता परिवर्तन चाहती है।