राजनगर भाग 17 से जिला परिषद उमीदवार के रूप में तुमुंग की अमोदनी महतो ने चुनावी मैदान में कदम रखा है वहीं निवेदक के पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी प्रकाश महतो है,जिनके साथ राजनगर जिला परिषद भाग 17 के सभी पंचायतों में जनसम्पर्क कर जनता का विश्वास और उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, इसी कड़ी में परिषद क्षेत्र के एदल,सोनारडीह,खीरी,केन्दमुंडी,बेटकल साई, जामबनी, उरुधुटू आदि गांवों में जनसंपर्क किया।इसी दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ मिल कर क्षेत्र का हाल जाना,
वहीं जिला परिषद उमीदवार अमोदनी महतो ने कहा एक बार जनता मुझे मौका दे तो मै अपनी पूरी ततपरता के साथ जनता के हर सुख दुख और अपने परिषद क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने में कभी पीछे नही हटूंगी,
आपका साथ,हमारा प्रयास, मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरी हूँ । यदि जनता का आशीर्वाद इसी प्रकार मेरे साथ बना रहा तो निश्चित ही क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव है।