जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना के समीप बस और टेंम्पू में हुई भीषण टक्कर एक व्यक्ति बुरी तरह घायल। टेम्पू में अवैध देशी शराब लोड था,पुलिस ने टेम्पु को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि टेम्पु के रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बस में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेम्पु सवार ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं टेम्पु पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया,वहीं टेम्पु में अबैध देशी शराब लोड था ,पुलिस ने टेम्पु को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*