खरसावां के हरिभंजा गांव में अक्षय तृतीया के मौके पर आयोजित हरि नाम संकीर्तन में बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में खुशहाली व शांति के लिए माथा टेका। इस दौरान बंगाल से आये संकीर्तन दलों द्वारा संकीर्तन किया जा रहा है.संकीर्तन का समापन गुरुवार को कुंज विसर्जन व धुलौट के साथ किया जाएगा. मौके पर शचीन्द्र दाश, राणा सिंहदेव, धनंजय सिंहदेव, शैलेश सिंह, जगन्नाथ त्रिपाठी, गणेश मंडल, भवेश मिश्रा,ललन तिवारी, नलिन मंडल, विनायक मंडल, कान्हू पानी आदि मौजूद थे.