रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
इन दिनों बुंडू बाजार स्थित अनुमंडल अस्पताल में अंधेरा घिरने के बाद मोबाईल टार्च की रोशनी में मरीजों की जांच करने को मजबुर हैं, अस्पताल के डॉक्टर। शाम में मोबाईल टार्च की रोशनी में एक बच्चे की जांच करते डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में जेनरेटर है, लेकिन वह खराब रहने के कारण कभी स्टार्ट होता है और कभी नहीं। बिजली नहीं रहने पर मोबाइल टार्च की रोशनी से काम चलाया जाता है इन दिनोंआम लोगों को ईलाज को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है