रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू के हुमटा, जड़ेया गांव में ठनके से एक ग्रामीण पुष्कर मुंडा (44 वर्ष) की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम लगभग तीन बजे की है। मृतक के बड़े भाई रामेश्वर मुंडा ने बताया कि घटना के समय छोटा भाई पुष्कर अपने घर में दरवाजे के पास खाट में बैठ बाहर हो रहे वर्षा को देख रहा था। तभी बज्रपात हुआ और पुष्कर खाट में ही गिर गया। बुंडू अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुंडू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बुधवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेजा जाएगा।