खरसावां के आमदा ओपी पुलिस ने एक मई को अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर खुदीपीड़ गांव में छापामारी की. वहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. उसने पूछताछ में अपना नाम मधुसूदन प्रधान बताया. उसने नकली विदेशी शराब बनाने की बात स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके पक्के मकान से शराब की बोतलें बरामद की.पुलिस को छापामारी के दौरान किंग गोल्ड 750 एमएल का 540 प्लास्टिक बोतल शराब, रॉयल स्टेग प्रीमियर व्हीस्की 375 एमएल का 48 बोतल, मैक डॉवेल नंबर वन लक्जरी प्रीमियम व्हीस्की 375 एमएल के 48 बोतल, 35 लीटर का दो बैरल, मैकडॉवल लिखा हुआ शीशे का 168 खाली बोतल के अलावा स्टीकर आदि बरामद किया गया है. मधुसूदन प्रधान पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में आमदा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार, हवलदार कान्हू मरांडी, मधु हेम्ब्रम, सिपाही सागर गोप, आनंद सिंह व अन्य शामिल थे.