जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी निवासी रेखा देवी की उसके पति रविंद्र सिंह ने हत्या कर दी. घटना मंगलवार तड़के की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद रविंदर मौके से फरार हो गया. इधर लहूलुहान अवस्था में रेखा को देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना मकान के देखरेख करने वाले भूपेंद्र यादव को दी. भूपेंद्र मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उलीडीह पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर डीएसपी पटमदा सुमित कुमार, उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार मकान योगेंद्र प्रसाद का है और उसमें टुनटुन यादव किराए के मकान पर रहता है. टुनटुन अपने परिवार संग शादी समारोह में शामिल होने गया है. वह अपने घर का जिम्मा अपनी साली रेखा देवी को देकर गया था. रेखा देवी सोमवार को ही अपने बच्चों के साथ मकान में आई थी. बच्चों ने बताया कि वे लोग डिमना चौक के पास रहते हैं. उनके पिता रविंदर एक ट्रक चालक है. आज सुबह पिता अचानक आए और मां के साथ लड़ाई करने लगे इसी बीच उन्होंने एक बड़ी सी लकड़ी उठाकर मां के सर पर दे मारी. मारने के बाद वे फरार हो गए. इधर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस रविंद्र की तलाश कर रही है.