जमशेदपुर: जुगसलाई के गौरी शंकर रोड स्थित रोशन फ्लैट में रमज़ान के 28 वे दिन नौजवानों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में इफ्तार पार्टी में लोग शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से फहद अली, इनाम, अरफात, सैफुद्दीन, शाहरुख मल्लिक, फैसल, शमशेर, ताज, जाफर, उमर, समीर, हेमन, अरबाज, गुड्डू आदि मौजूद रहे।