सरायकेला जिला गम्हरिया प्रखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी बिरबांस पंचायत केश्रीमती मिरु टुडु नामांकन पर्चा दाखिल की। श्रीमती टुडू ने चमकता भारत को बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा बिजली पानी एवं सड़क के प्रति मैं खरी उतरूंगी मुझे बेरवास पंचायत के जनता की पूर्ण समर्थन मिल रही है और मैं जनता का सेवक बनके रहूंगी। रिपोर्टर कांड्रासे दयाल लायक