सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन मुखिया प्रत्याशी श्रीमती सोमवारी मार्डी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल की श्रीमती सोमवारी माली चमकता भारत प्रेस को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता पानी बिजली सड़क एवं शिक्षा एवं भ्रष्टाचार की रहेगी और आधे अधूरे जो भी योजनाएं बाकी है उसको पूरा करेंगे श्रीमती सोमवारी माली ने बताया कि अपने जीवन काल में मैंने बहुत कुछ सामाजिक कार्य किए हैं और मुझे कांड राय की जनता की सहयोग की जरूरत है इस विकास का कार्य में तेजी लाने के लिए हमें मौका मिले उन्होंने बताया कि हर गली हर मोहल्ला में पानी की समस्या को दूर करेंगे एवं की जो भी समस्या है उसको दूर करेंगे उन्होंने कहा कि आज कांड्रा कीमुझे आज मुझे जनता की आशीर्वाद चाहिए ताकि मैं विकास का काम में गंगा बहा पाऊं समर्थकों में श्री सुनील मंडल मोटू मंडल दिनेश चंद्र महतो मनोज मरांडी अंजना राजू मंडल संतोष प्रमाणिक किशन प्रमाणिक एवं अन्य समर्थक शामिल थे समर्थकों में काफी उत्साह दिखाई दे रही थी