सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन मुख्य प्रत्याशी बड़ा काकड़ा पंचायत के महिला प्रत्याशी श्रीमती मीना देवी अपने समर्थकों के साथ गम्हरिया प्रखंड पहुंचे एवं नामांकन दाखिल किए श्रीमती मीना देवी ने बताई की चमकता भारत प्रेस को उन्होंने अपना बयान दी कि मेरी चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता पानी बिजली सड़क एवं शिक्षा के प्रति जागरूक खड़ी रहूंगी हमारे पंचायत में जितने भी अधूरे विकास के कार्य हैं वह सब को पूरा करेंगे और जनता की समस्याओं में खरी उतरेंगी और मुझे बड़ा काकड़ा की जनता की से उम्मीद करते हैं कि मुझे आशीर्वाद देकर विजई घोषित करने की कृपा करें श्रीमती मीना देवी अपने समर्थकों के साथ गम्हरिया प्रखंड पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल की समर्थकों में परेश महतो कालिया महतो एवं अन्य लोग शामिल थे और जनता की उनको भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रही है रिपोर्टर से दयाल लायक मोबाइल नंबर 7903311340