जमशेदपुर के बोड़ाम थाना अंतर्गत गेरमा दुबराजपुर गांव की 35 वर्षीय महिला टूसुमनी हेंब्रम ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. गंभीर अवस्था में परिजन महिला को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. महिला के पति बादल हेंब्रम ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. आए दिन उलूल जुलूल हरकतें करती रहती है. आज भी घर में रखे कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि किसी तरह के विवाद से बादल हेंब्रम ने इनकार किया. फिलहाल महिला का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.