लोकेशन: चांडिल
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी के सामुदायिक भवन में ईद की त्योहार को लेकर ओपी प्रभारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में ओपी प्रभारी ने बताया की ईद के दौरान कपाली में जगह जगह सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम ने बिजली कटौती का मुद्दा को उठाया।उन्होंने कहा की बिजली की घंटो कटौती से नमाजियों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने पीएचईडी विभाग से क्षेत्र में नियमित रूप से पानी सप्लाई कराने की मांग की। सरवर आलम ने कहा की ईद के बाद बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में इस गर्मी में बिजली की कटौती करने से लोगों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई।